जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित विश्व उपभोक्ता दिवस समारोह एवं सम्मान समारोह बडोला सभागार में आयोजित हुआ | सर्वप्रथम संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए जिसमे प्रवीण नाहर को उदयपुर जिला अध्यक्ष,डॉ. अल्पना बोहरा जिलाध्यक्ष महिला शाखा,पवन कुमार जैन जिला अध्यक्ष डूंगरपुर मनोनीत हुए | नई ऊर्जा के साथ जन-जागरूकता की दिशा में मजबूत कदम रखा गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के बोर्ड ऑफ एडवाइजरी सदस्य नक्षत्र तलेसरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "हर उपभोक्ता को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होना आज के समय महत्ती आवश्यकता है। जागरूक उपभोक्ता ही एक मजबूत राष्ट्र का आधार है।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजश्री गांधी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि "यह केवल एक बैठक नहीं, राष्ट्र निर्माण के प्रति एक संकल्प है" उपभोक्ता जागरूकता,उत्तरदायित्व एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु 'अपने उत्पाद की रक्षा करें, अपने अधिकार की रक्षा करें' ! यह केवल हमारा नारा नहीं, बल्कि विचारधारा है, जो उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर और सजग बनाती है।" डॉ. गाँधी ने कार्यकारिणी के विस्तार के साथ ही संगठन द्वार आगामी जागरूकता अभियानों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।
संगठन की विधि प्रमुख (लिगल हेड) डॉ. भूमिका चोबिसा ने विधिक प्रावधानों और "उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम" की बारीकियों को सरल भाषा में कहा की एक आमजन अपने अधिकारों की रक्षा करने हेतु क्या कदम उठाने चाहिए | उन्होंने यह भी कहा की "जानकारी ही शक्ति है – जब हम अपने अधिकारों को जानते हैं, तभी हम उनका प्रयोग कर सकते हैं।"
संगठन द्वारा शिवानी पालीवाल (अंतर्राष्ट्रीय पाॅप स्टार एवं बाॅलीवुड कलाकार) के कला जगत में अपने उल्लेखनीय योगदान अद्वितीय प्रतिभा एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए "उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान" से नवाजा गया | संगठन के मार्गदर्शक नक्षत्र तलेसरा एवं डॉ. भूमिका चोबिसा का पगड़ी, उपरना एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप रवानी ने किया और सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा "हमारा उद्देश्य केवल समस्या समाधान नहीं, बल्कि समस्या की उत्पत्ति से पहले जागरूकता का वातावरण बनाना है।"
विशेष आमंत्रित सदस्य पारस मल खुरदिया, सुरेश पालीवाल, कुंतल जोशी, पार्वती झा, सुप्रिया खंडेलवाल, रामनाथ सिंह चौहान, संतोष शाक्य, ओम प्रकाश खंडेलवाल, अनिल कुमार डामोर उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.