जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर आयोजित होने वाली शोभायात्रा का संतों सहित अधिवक्ताओं ने पोस्टर का विमोचन किया है। परशुराम सेवा समिति सदस्यों ने बताया कि 29 अप्रैल को सवेरे 8:15 बजे शाही लवाजमे के साथ शहर के गढ़ गणेश मंदिर बस स्टैंड से मुख्य बाजारों से होते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस आयोजन को लेकर सोमवार को धोली मंडी स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर में एडवोकेट संजय शर्मा प्रधान की अध्यक्षता में विप्र समाज के अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडवोकेट मनुवत्सल भारद्वाज, दुर्गाशंकर शर्मा, अजय शर्मा, विजय शर्मा, कमल भातरा, प्रहलाद राय शर्मा, गोपाल दीक्षित, राजेंद्र कुमार शर्मा, उमेश शर्मा, सुरेंद्र पारीक, विनोद कुमार शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, अजय भातरा, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, आनंद सिंधु शर्मा, सांवरमल शर्मा, सतीश शर्मा, मुकेश शर्मा, हजारीलाल शर्मा, राममनोहर शर्मा आदि ने शोभायात्रा को सफल बनाने और अपने परिवार सहित शामिल होने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा ग्राम उदयपुरिया के नरसिंहपुरी महाराज, अंजनी हनुमान धाम हाड़ौता के हरिकृष्णदास ग्वालिया बाबा, रेलवे स्टेशन संतोषी माता मंदिर के बालकदास महाराज, रेनवाल रोड रामकुटिया के महेश शास्त्री, जयपुर रोड मगध नगर के रामकृष्ण महाराज ने भी भगवान श्री परशुरामजी की विशाल शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया और अधिक से अधिक संख्या में विप्र बंधुओं को शामिल होने का आह्वान किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.