कृष्ण नगर को वर्तमान ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में रखने को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कृष्ण नगर के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है | ज्ञापन में कृष्ण नगर को वर्तमान ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में यथावत रखने की मांग की है |

ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को अपनी मूल पंचायत से अलग कर परिसीमन में ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में जोड़ दिया गया है जो कि किसी भी प्रकार के तर्क संगत नहीं है और ना ही न्यायोचित है | जन भावनाओं के भी विपरीत है |

आगे ज्ञापन में बताया कि ग्राम कृष्ण नगर की ग्राम पंचायत मुख्यालय जयसिंहपुर से दूरी 1 किलोमीटर है जबकि ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा की दूरी 5 किलोमीटर है | ग्राम कृष्ण नगर की ग्राम सेवा सहकारी समिति भी ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में 1 किलोमीटर पर है | ग्राम कृष्ण नगर राजस्व ग्राम 2014-15 में बना है, जबकि परिसीमन का आधार 2011 की जनगणना आधारित माना गया है | जबकि उस समय यह गांव जयसिंहपुरा का ही अंग था | ग्राम कृष्णा नगर किसानी बाहुल्य है और ग्राम जयसिंहपुरा में किसान सेवा केंद्र 2022 में नवसृजित हुआ है कि ग्राम नरसिंहपुरा में किसान सेवा केंद्र सृजित नहीं है | ऐसे में किसानों को कृषि संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | 

आज सभी कृष्ण नगर वासियों ने भौगोलिक परिस्थितियों और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम कृष्ण नगर को ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में यथावत रखने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी दिया |

Post a Comment

0 Comments