जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रह्मपुरी में आज सडक सुरक्षा जागरूकता, सीपीआर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग पर संगोष्ठी व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने की।
प्रो. सुमन भाटिया ने बताया कि B.L.S. प्रशिक्षण कार्यक्रम सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि में बहुत अधिक कमी ला सकते है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रशिक्षित युवा इस ज्ञान को आगे से आगे पहुंचाने का माध्यम बनेंगे। महाविद्यालय के बी.एल.एस. प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय कुमार जाखड ने आकस्मिक दुर्घटना के दौरान किन-किन सावधानियां का ध्यान रखा जाना चाहिए, पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के दौरान उचित समय पर दी गई प्राथमिक देखभाल मनुष्य का जीवन बचाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में वे सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने स्थानीय महाविद्यालय में 19 एवं 20 मार्च, 2025 को आयोजित सत्यम कार्यशाला (SATYAM) जो राजस्थान के परिवहन विभाग राजस्थान, WHO-CCET एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की संयुक्त पहल पर महाविद्यालय में संपन्न हुई थी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित अतिथि निशा बग्गा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य आपातकालीन स्थितियों के लिए प्रोटोकॉल' विषय अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। बग्गा ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा दुर्घटना के समय अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को एक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त संकाय सदस्यों प्रो. विनोद कुमार बैरवा, सुबिता चौधरी, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. महेश निठारवाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक चूलेट, बी.एल.एस. नोडल अधिकारी अजय कुमार जाखड़ एवं पूर्व में प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा अन्य विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर पर ऑडियो-विजुअल माध्यम के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के तहत आकस्मिक सड़क दुर्घटना में फ्रैक्चर एवं रक्तस्राव की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियाँ, जलने, सर्प के काटने, कुत्ते के काटने, अचानक हार्ट अटैक, हीट स्ट्रोक, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप आदि होने की स्थिति में पीडित व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाए, इस संदर्भ में विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। उसके पश्चात विद्यार्थियों को सीपीआर मैनीकिन पर सीपीआर देना भी सिखाया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.