जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जगमोहन बैरवा ने ईमानदारी का परिचय दिया है | जानकारी के अनुसार सोमवार को लालसोट में आयोजित बाबा साहेब डॉ.बी.आर. आंबेडकर जी की रैली में रामसिंहपुरा निवासी साइबर सुरक्षा सलाहकार एवं समाजसेवी जगमोहन बैरवा को पांच हजार रुपए सड़क पर गिरे हुए मिले। इसकी सूचना जगमोहन बैरवा ने तत्काल सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि ये पैसे खेमावास निवासी राजेश कुमार बैरवा के थे। बैरवा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए तुरंत राजेश कुमार से संपर्क किया और उनको उनके पैसे सौंप दिए। इस मौके पर बलराम भाजपा मंडल अध्यक्ष दौलतपुरा, महेंद्र किराड़ी, बुधराम गोकुलपुरा भी मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.