जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) युवा देश का भविष्य है, युवा जीवन में असफलताओं से हताश होने के बजाय असफलतओं को अपनी सफलता की सीढ़ी बनायें और हिम्मत एवं हुनर के दम पर अपना मुकाम हासिल करें। राजस्थान सरकार युवाओं की प्रतिभा तलशाने एवं तराशने का काम कर रही है। यह कहना है केैबिनेट मंत्री, उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को आर्थिक रूप से संबल बनाकर उनके जीवन को खुशहाल बनाने में कार्य कर रहीं है। राजस्थान सरकार द्वारा आगामी वर्ष में 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां एवं करीब 1 लाख 50 हजार निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जायेगा।
राज्य मंत्री के. के. विश्नोई (उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग) ने भी आशार्थियों एवं नियोजकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त गौरव सैनी ने मेले का अवलोकन कर सभी आगन्तुक नियोजकों को मेले में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।
रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत 577 करोड़ की राशि वितरित की है। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि इस मौके पर अतिथियों द्वारा 20 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कियें गयें तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले 10 निजी नियोजकों को सम्मानित किया गया।
मेगा रोजगार मेले मे 3893 आशार्थियों ने भाग लिया। मेगा रोजगार मेले में निर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैकिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, फॉर्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर, बीमा आदि क्षेत्रों से संबंधित 51 निजी नियोजकों ने भाग ले कर अपनी रिक्तियों के साथ मौके पर ही 814 युवा आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया एवं प्रशिक्षण हेतु 308 आशार्थियों का चयन कर लाभान्वित किया गया।
इस मौके पर स्वरोजगार की जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस मौके पर आईटीआई जिला उद्योग केन्द्र, आरएसएलडीसी, एवं एनसीएस फॉर एससी/एसटी केे अधिकारी एवं प्रतिनिधि ने मेले में भाग ले कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कीं। सेना भर्ती कार्यालय ने मौके पर उपस्थित युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.