जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रूंडल (संस्कार सृजन) ग्राम रूंडल के श्री केवल दास जी मंदिर खाल्डा में आयोजित हो रही श्रीराम कथा में कथा व्यास गणेश दास महाराज द्वारा जनप्रतिनिधियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया |
इस दौरान महामंडलेश्वर1008 श्री गणेशदास महाराज ने मुख्य यजमान शिवपाल दुसाद,कैलाश सैनी प्रधान कार्यालय प्रमुख, रामसिंह खड़ोत्या, मुक्तिलाल दंगड, कालूराम यादव, सी एम बाड़ीगर, दीपेंद्र सिंह शेखावत, नंदकिशोर सैनी, बद्री बेजारा, रामू आफरिया, सूरज्ञान मीणा, श्रवण निर्वाण, ग्यारसी लाल मीणा, दिलीप खड़ोत्या, दिनेश मीणा ,नरसी डाबड, रामावतार नयाबासी, गोपाल बेजारा, रामनिवास दुसाद आदि लोगों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया | जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्री राम कथा का कल 6 मार्च को समापन होगा |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.