जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविंद राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रह्मपुरी, जयपुर में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट-रोवर व रेंजर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सशक्तिकरण चुनौतियां एवं संभावनाएं' विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रो.भाटिया ने बताया कि वह समाज ही प्रगतिशील है जहां की महिलाएं सशक्त हों। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज की उन्नति महिला सशक्तिकरण के बिना अधूरी है।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अनिता नायर (विभागाध्यक्ष:हिंदी विभाग) बी.बी.डी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चिमनपुरा, जयपुर द्वारा उपरोक्त विषय पर व्याख्यान दिया गया। अपने व्याख्यान में प्रोफेसर नायर ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में अनेक उदाहरणों को छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किया।
प्रो. नायर ने बताया कि प्रत्येक महिला का यह दायित्व है कि वह अपने आत्मसम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखें। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं को सशक्त बनाने के प्रत्येक अवसर का अधिकतम उपयोग करें। आज का समाज तभी और अधिक ऊंचाइयों को छू सकता है जब महिला सशक्तिकरण वास्तविक धरातल पर उतरे। प्रत्येक प्रकार के सशक्तिकरण का मार्ग आर्थिक सशक्तिकरण से प्रारंभ होता है इसलिए महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों में अपनी भूमिका को तलाशना होगा।व्याख्यान से पूर्व महाविद्यालय छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पर 'लापता लेडिज चलचित्र' दिखाया गया। मंच संचालन श्री अजय कुमार जाखड और सुबिता चौधरी द्वारा किया गया। अनुशासन व्यवस्था NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक कुमार चूलेट द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर नीलम शर्मा द्वारा किया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.