जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर कल्चर सोसायटी द्वारा आने वाली 9 मार्च को जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में "हजारों ख्वाहिशें ऐसी" ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया जाएगा |
सोसायटी अध्यक्ष और कार्यक्रम की आयोजक कंचन आनंद ने बताया कि यह ग़ज़ल संध्या सोसायटी के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. आनंद गंगवार की पुण्य स्मृति में शाम को 6 बजे से आयोजित की जाएगी | सभी गज़ल लाइव बैंड पर सिंगर्स द्वारा पेश की जाएँगी | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभिनेत्री और नृत्य गुरु उषा श्री रहेगी | वीआईपी गेस्ट दामोदर तोषनीवाल रहेंगे |
वहीं स्पेशल गेस्ट के रूप में एनएस मेहता, विजय अग्रवाल, डॉ. सुनील राही, महेश रजवाड़ा,जसवंत सिंह, शंकर गर्ग, केके पारीक शिरकत करेंगे | कार्यक्रम के म्यूजिक डायरेक्टर निशांत तिवारी, क्रिएटिव डायरेक्टर डॉक्टर तनुज मंगलानी और म्यूजिक अरेंजर पवन डांगी हैं |
गज़ल संध्या में सिंगर दर्शील गुप्ता, शाकिब खान, ममता शर्मा, विक्की तलवार, रेनू माथुर, डॉ. रवि शंकर माथुर, मनोज शर्मा, रेनू जैन, रेखा रावत, फतेह अली, रीता माथुर, मोहित माथुर, डॉ. हनुमान सोनी, डॉक्टर अशोक शर्मा, विनीत उपाध्याय, अंबे माथुर, वर्षा श्रीवास्तव, डीपी माथुर, प्रियंका गौड़, राजेंद्र मित्तल, स्तुति आनंद सिंह, रणवीर सिंह मेहरा, दामोदर तोषनीवाल, कंचन आनंद और निशांत तिवारी प्रस्तुतियां देंगे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.