जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) लालसोट उपखंड के रामसिंहपुरा गांव के जगमोहन बैरवा को भारत सरकार के गृहमंत्रालय के "भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C)" द्वारा 1 मार्च 2025 से चलाए जाने वाले #CybHERSafety Quiz का विजेता घोषित किया गया। बैरवा के अलावा दो अन्य सदस्यों मीनाक्षी बिनवाल उत्तराखंड और दर्शना पाटिल को भी विजेता बनाया गया था, जिन्होंने भी साइबर सुरक्षा जागरूकता में सराहनीय कार्य किया है। विजेताओं की घोषणा "साइबर दोस्त" के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की गई।
आपको बता दे कि बैरवा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के लिए हमेशा तत्पर रहता है। बैरवा ने पूर्व में कई बार राष्ट्रीय स्तर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया है। इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए बैरवा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। बैरवा "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड" से भी नवाजे जा चुके है। बैरवा ने इन सबका श्रेय अपने पिता प्रभुलालजी व अपने परिवार को दिया है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.