जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चारणवास आलीसर स्थित स्वीट वोईस मूक बधिर विद्यालय एवं बौद्धिक दिव्यांग विशेष विद्यालय तथा स्वीट वोईस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (विशेष शिक्षा) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय और महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली और महिला सशक्तिकरण पर पोस्टर बनाकर अपनी अभिव्यक्ति दी ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई और सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं ने मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। संस्था निदेशक अजीत सिंह सहनिदेशक प्रदीप सिंह तथा प्रधानाचार्य भागीरथ सिंह ने भी नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किये। संस्था निदेशक ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में विकास के हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अद्वितीय है और आज की शिक्षित नारियां देश की प्रगति और विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इससे अवसर पर जगदीश प्रसाद,अंबुज कुमार,विंध्य प्रसाद त्रिपाठी, कृष्ण कुमार,शिवलाल, विजय सिंह, सागर मल, किरण चौहान,रश्मि वर्मा, अनीता वर्मा, तुलसी,अनीता सेन, सरजीत वर्मा, सुमर सिंह, बृजराज पटेल, आशीष कुमार ,राकेश कुमार, सीताराम यादव,रमेश चं ,जितेंद्र शर्मा, हंसराज तथा सभी शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.