जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
शाहपुरा (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत उदावला के किलवाडी जोहडी में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित बाबा रतनदास योगशाला का उद्घाटन महाराज हरिओम दास, रघुनन्दन दास व विधायक मनीष यादव ने सरपंच बनारसी देवी की उपस्थिति में किया। गोरतलब है कि योगशाला का निर्माण तक़रीबन 5 लाख की लागत से किया गया है।
योगशाला में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था ने बताया कि उनके द्वारा देश के 8 राज्यो में लगभग 17 हज़ार गाँवो में प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग ट्रेनर हेमलता ने अतिथियों सहित ग्रामीणों को योग करवाया व योग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
महाराज हरिओम दास ने कहा कि योग से व्यक्ति शांतचित रहता है। व्यक्ति को संतोष प्राप्त होता है तथा कई गंभीर बीमारियों से दूर रहता है।
सरपंच बनारसी देवी ने योग को नियमित रूप से जीवन में शामिल किए जाने की आवश्यकता बताई। सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण ने कहा कि योग का प्रशिक्षण योगगुरुओ द्वारा तीन दिवस तक किया जाएगा उसके पश्चात नियमित रूप से ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। योग का जीवन में बहुत महत्व है। सभी को समय निकालकर योग अवशय करना चाहिए। योगशाला में बच्चों के लिए दोड का ट्रैक भी बनाया जाएगा।
इस दौरान योगशाला में सहयोग करने वाले भामाशाह सीताराम डाबड़, कनाराम जड़वाल, कैलाश डाबड़,धोलराम व उदयराम मैंला, रामकुवार बाडिगर व किशन कमलोडीया का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नाथु सैनी, अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच, खेमचंद पूर्व सरपंच, अलादिन, राधेश्याम पूर्व सरपंच, प.स.स. प्रतिनिधि श्याम चरख्या , ओमप्रकाश, सरपंच धोलू, मुन्ना, गुल्ला,सुवा लाल, अशोक, जगदीश वैध, प्रकाश, रमेश व संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक तरुण तोशनीवाल, स्वयं सेवक प्रभा तोशनीवाल, मुकेश पटेल उपसचिव राज्यपाल उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.