जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) फाल्गुन मास के पवित्र महीने में गौरक्षक दल के सदस्यों ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाने व सभी क्षेत्रवासियों की खुशहाली को लेकर कलयुग के अवतारी बाबा खाटूश्याम जी, चोटिला धाम स्थित ओम बन्ना, माउंट आबू स्थित गुरु दत्तात्रेय चरण पादुका मंदिर, दिलवाड़ा जैन मंदिर व चित्तौड़गढ़ स्थित सेठों के सेठ सांवलिया सेठ के दरबार में धोक लगाकर अर्जी लगाई |गौरक्षक दल सदस्य पाली स्थित चोटिला धाम में ओम बन्ना के दर्शन करते हुए
![]() |
सांवलिया सेठ के दर्शन करते हुए |
वहीं यात्रा में शामिल हमारा वतन के संपादक राम गोपाल सैनी ने बताया कि माउंट आबू पूरे विश्व में पर्यटन के क्षेत्र में अहम है | यहां का प्राकृतिक सौंदर्य,अपनी विशेष बसावट,अरावली पर्वतमाला श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर की ऊंचाई, झरने, नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर, आँचलगढ़, ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, हरे-भरे फलदार वृक्षों के साथ-साथ जड़ी बूटियां का प्राकृतिक खजाना है | यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मनमोहक है और पर्यटकों को बार-बार यहां आने को मजबूर करता है |
इस धार्मिक यात्रा में भगवान सहाय यादव,लोकेश डेनवाल, सुभाष जाट, गिरधारीलाल, राजू फौजी, ताराचंद यादव, नाजुक सिंह कुमावत, सिद्धार्थ बोहरा सहित कई लोगों ने भाग लिया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.