जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) ब्रह्माकुमारीज उदयपुर मोती मंगरी केंद्र व खनिज नगर, उदयपुर उपकेंद्र में 89 वें त्रिमूर्ति महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर बी के रीटा दीदी ने कहा कि शिव बाबा ने सृष्टि पर अवतरण लेकर पर काया में प्रवेश कर ब्रह्मा के कमल मुख से ज्ञान की गंगा बहाई। इस शिव रात्रि पर भाई बहनों ने संकल्प लिया कि मैं - मैं की बलि शिव बाबा पर चढ़ाएंगे और अपने ज्ञान के उच्चारण के साथ आचरण में लाएंगे।
बीके रश्मि बहन ने अपने अनुपम अंदाज़ मे मेडिटेशन करा सभी क़ो अलौकिक दुनिया की सैर कराई | खनिज नगर सेवा केंद्र से बीके रीमा बहन (रीटा दीदी) ने सभी को शिव रात्रि पर व्रत के बारे में विस्तार से बताया कि वास्तव में सच्चा व्रत तो अपनी व्रतियों मे बदलाव लाना है ताकि सदैव उनकी आंखों से अच्छा देखे, मुख से अच्छा बोले व कानों से अच्छा ही सुने। इसी से आत्मा का कल्याण होगा | शिव जयंती पर सच्चा जागरण वह है जो अपनी आत्म को जगाता है।
मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की दीप प्रज्वलन कर प्रोग्राम की शुरुआत के पश्चात शिव ध्वजारोहण , आराधना, केक कटिंग, ब्रह्म भोजन हुआ जिसमे सेकड़ो की संख्या में शिव बाबा भक्तों ने उमंग एवं उत्साह से भाग लिया। साथ ही मै - मेँ के अहम् (ईगो ) को त्यागने का संकल्प लिया | आयोजन अनुरूप " मुझे अर्पित करो अपना अहंकार | शिव महोत्सव की है यही पुकार || " के नारे के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.