जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के सब्जी मंडी के पास अग्रवाल धर्मशाला स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के तहत गढ़ गणेश मंदिर से 108 महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए आयोजक सत्यनारायण व यज्ञदत सर्राफ के तत्वावधान में कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण करके मंगल गीत व भगवान कृष्ण के भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के आगे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल शर्मा व कथा आयोजक सत्यनारायण सर्राफ सिर पर श्रीमद् भागवत गीता लेकर चल रहे थे।
इस दौरान कलश यात्रा का बावड़ी गेट पर जनरल फैंसी फुटवियर व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, त्रिपोलिया बाजार में खुदरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल व अशोक रेवडका, सब्जी मंडी में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीनाथ चौक में भामाशाह मनीष गोयल, सदर बाजार में समाज सेवी सांवरमल गोयल सहित अन्य सामाजिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
कलश यात्रा के पश्चात श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत हुई। कथा वाचक पंडित रामबाबू शास्त्री ने भक्तों को महात्यम्, भक्तिज्ञान वैराग्य, गौकर्णोपाख्यान की कथा सुनाई। कल सोमवार को दोपहर 12:15 बजे से महर्षि वेदव्यास नारद संवाद, परिक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, विदूर चरित्र, कपिल देवहूति संवाद की कथा सुनाई जाएगी।
कार्यक्रम में श्री श्याम मित्र मंडल, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी, श्री अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावना अमृत संघ चौमूं, श्री राम नवयुवक सुंदरकांड मंडल चौमूं, बाबा अमरनाथ कांवड़िया संघ चौमूं , श्री राधे कृपालु प्रेम रस मंडल चौमूं के पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.