जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) मुस्कान क्लब यूथ रिविसिटेड मे शनिवारीय विशेष कार्यक्रम मे भजन संध्या का आयोजन हुआ | अवसर था गट्टानी फाउंडेशन के संरक्षक कौशल्या गट्टानी के 81वां जन्मदिन का |
मुस्कान क्लब के मीडिया प्रभारी प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की ओरिएण्टल पैलेस रिसोर्ट के रिवाह हाल मे आयोजित भजन श्रृंखला में गायक दिलीप एन्ड पार्टी की प्रस्तुतियाँ - मेरे घर मे पधारो गजानंद ज़ी, कान्हा मेरे साँसो पर नाम अपना लिखा देना, म्हारा मुरली वाला श्याम ने खम्मा रे खम्मा, मीठी रससे भरयोड़ी राधा रानी, माताजी के जन्मदिन का थोड़ा ले लो आशीर्वाद सगळा नाचो नाचो, यू तो हेला पे हेलो सुणो, कीर्तन क़ी है रात बाबा आज थाह्ने आणो है, मेरे सिर पर रख दो हाथ, राधिका गोरी से बृज क़ी छोरी से, फूलों क़ी होगी बरसात सांवरिया की नगरी मे, तू कितनी अच्छी है प्यारी प्यारी माँ सुन कर श्राद्धा गट्टानी, नीरज गट्टानी सहित पूरा परिवार, मुस्कान क्लब कार्यकारिणी व उपस्थित 180 सदस्यों ने जमकर नृत्य किया | सभी ने ऊपरण पहना कौशल्या गट्टानी के सुदीर्घ जीवन की मनोकामना करते हुए पुष्प वर्षा की | मावा केक व हाई टी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.