जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
कोटा (संस्कार सृजन) आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कमला उद्यान की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी और सभी भाई बहनों ने पूरे कुन्हाड़ी नानता क्षेत्र मै शिव झांकी से सजी हुई रैली निकाली । एक ईश्वर की संतान होने के नाते जन जन में प्रेम भाव, एकता का भाव प्रेरित करने हेतु रैली का आयोजन किया गया ।
उर्मिला दीदी ने बताया कि आज पूरे विश्व में अनेक धर्म अनेक पंथ बनने के कारण लोगों में एकता की कमी बढ़ती जा रही है जिसके कारण सांप्रदायिक मतभेद बढ़ाता जा रहा है । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इस मतभेद को खत्म करने का कार्य पिछले 89 वर्ष से कर करना है । पूरे विश्व को एक परिवार मानने ओर सबको एक नजर से देखने का ज्ञान इस विश्वविद्यालय में दिया जाता है।
सकतपुरा गीता पाठशाला नानंता गीतापाठशाला में शिव ध्वज फहराया गया। जगह जगह रैली का स्वागत किया गया और फल और ईश्वरीय प्रसाद बांटा गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.