जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) सेवानिवृती पश्चात् उद्देश्य पूर्ण जीवन जीने को प्रोत्साहित करती संस्थान साठ वसंत वरिष्ठ नागरिक परिषद ने अपना मासिक स्नेह मिलन विज्ञान समिति सभागार में एम के मेहता की अध्यक्षता में मनाया | मंचासीन संरक्षक आर पी गुप्ता, एच सी के वैद, पानेरी, प्रो. उमाशंकर शर्मा व एम पी जैन रहे | संचालन नरेंद्र जोशी ने किया |
एम के मेहता ने सदन की कोटा भ्रमण व अयोज्य फिजियोथेरेपी शिविर की जानकारी देते हुए परिषद के दोनों व्हाट्सप्प ग्रुप संचालन के नियमों से अवगत कराया व आपसी प्रघाड़ता बढ़ाने पर जोर दिया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की साठ बसंत समूह की टैगलाइन "थिंक यंग एंड लिव यंग" हमारे मस्तिष्क के सोचने की अपार व वास्तविक क्षमताओं को इंगित करती है जिस पर ध्यान केंद्रित कर हम सदा युवा रहते हुए एज इस जस्ट ए नंबर सिद्ध कर सकते हैं |
मुणोत की ईश वंदना से प्रारम्भ हुए संस्कृतिक कार्यक्रम मे गीतों की प्रस्तुति देते हुए नरेंद्र जोशी ने - तेरी आँखों के सिवा दुनिया में, सुनीता शर्मा ने - ये जीवन है, सुषमा जोशी ने - वक्त ने किया, विमल शर्मा ने - रात कली इक ख़्वाबों में आई, निर्मला दमानी ने होली आई ने कनाई सुनाया तो सरोज चुण्डावत ने - छम छम करती नाची मीरा, स्नेहलता आँचलिया ने - खर्चो भेज दे सावरिया, सुरेश गोयल ने - रंग मत डारो रे कन्हैया सुनाया | के पी राय ने मर्म स्पर्शी शैयर सुनाये तो एम के मेहता ने मुस्कराओ कविता से सभी को गुदगुदाया | प्रो. अशोक जेतावत ने अपनी अर्धांगिनी जयश्री जैन के लिए स्वरचित कविता सुनाई व मावा केक काट कर सभी के संग जन्मदिन मनाया | सभी ने मनपसंद हाउज़ी ताम्बेला खेला व स्नेह भोज का आनंद लिया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.