जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज सुबह कबीला फाउंडेशन के सभी युवा साथियों ने वार्ड नंबर 37 में घर -घर जाकर 5 दिवसीय पंच धाम तीर्थ यात्रा के फॉर्म भरवाए | यात्रा चौमूं से हरिद्वार, ऋषिकेश,वृंदावन, मथुरा, गिरिराजजी होकर पांच दिवस में पुनः चौमूं पधारेगी |
इस यात्रा के बारे में आमजन को अवगत कराया एवं यात्रा में जाने हेतु वार्डवासियों से फार्म भरवाए | इस मौके पर वार्ड में सभी जगह उत्साह और उमंग का माहौल दिखा |
कबीला फाउंडेशन के सदस्य अमन, संतोष, पूनमचंद, सागर, त्रिलोक, महेंद्र, भीमराज, रोशन, संतोष, जितेंद्र, उत्तम,नरेंद्र, कमलेश, अशोक, मनोहर ने आमजन एवं बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
कबीला फाउंडेशन के निदेशक अशोक कुमार रच्छोया ने बताया कि आज 80 फार्म यात्रा में जाने हेतु भरवाए गए और 25 फरवरी तक फार्म भरकर जमा करवाने की आखिरी तारीख है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.