जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जोधपुर (संस्कार सृजन) प्रांजल सेवा समिति फाउंडेशन के कैलाश मेघवाल व सुरेंद्र पंवार ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर अवार्ड में सम्पूर्ण राजस्थान से चयनित विभिन्न क्षेत्रों जैसे सामाजिक, शिक्षा , चिकित्सा,कला, पर्यावरण, पत्रकारिता आदि के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली विभूतियों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र भेंटकर डॉ. अंबेडकर अवार्ड 2025 से अलंकृत किया गया।
इसी कड़ी में संपादकीय लेखन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश वशिष्ठ को डॉ. अंबेडकर अवार्ड 2025 से नवाजा गया। आपको बता दें कि डॉ. राकेश वशिष्ठ द्वारा विभिन्न मुद्दों पर लिखित प्रेरणास्पद आलेख प्रतिदिन प्रतिष्ठित दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं | एक रक्तदाता के तौर पर 100 बार रक्तदान कर अनेक आपातकाल में गंभीर मरीजों की जान बचाई है | साथ ही अंगदान और देहदान का संकल्प लेकर समाज में एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निर्मल गहलोत (डायरेक्टर उत्कर्ष क्लास) डॉ. दिनेश गहलोत, डॉ. मोहन मकवाना (अधीक्षक उमेद अस्पताल,) डॉ. यश गोधा, राकेश चौधरी (संस्थापक रसिका फाउंडेशन) आदि मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.