जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
बेंगलुरु (संस्कार सृजन) जेसीआई बेंगलोर कॉस्मो द्वारा "ऑफिस दर्शन" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन Magnus Cadeaux में हुआ | जहाँ सदस्यों को व्यवसायिक जगत की कार्यप्रणाली और उद्यमशीलता की बारीकियों को समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष सुनील मेहर ने सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जेएफएम मदन जैन ने अपने ऑफिस का परिचय दिया और व्यवसायिक रणनीतियों पर अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए, जिससे सभी सदस्यों को नई प्रेरणा और सीख मिली।
इस कार्यक्रम का आयोजन व्यवसाय विकास उपाध्यक्ष मनीष मेहता के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने इस इवेंट को अपनी टीम समन्वयक अर्हम जैन एवं संयोजक जयेश जैन के साथ मिलकर सफलतापूर्वक संचालित किया।
इस विशेष अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भारत हंसराज, सह सचिव पर्व जैन ,कोषाध्यक्ष दीपक जैन, महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहता ,उपाध्यक्ष गौतम बोथरा, श्वेता राकेचा और रौनक नागौरी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में सचिव दीपिका जैन ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई। "ऑफिस दर्शन" का यह सत्र ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.