जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नवलगढ़ (संस्कार सृजन) डॉ. राजेश कुमार सैनी हरितगृह विशेषज्ञ एवं इंटरनेशनल ट्रेंनर को एक कार्यक्रम रेडिएंट टैलेंट बुक का रिकॉर्डस द्वारा रेडियो मैन ऑफ़ राजस्थान के सम्मान से विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया | डॉ. सैनी के अब तक 50 से ज्यादा कार्यक्रम देश के 15 से ज्यादा रेडियो केंद्रो से जिसमें राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,दिल्ली के कम्युनिटी रेडियो एवं आकाशवाणी केंद्र से प्रसारण हो चुका है |
डॉ. सैनी के रेडियो कार्यक्रम में पर्यावरण के ज्वलंत मुद्दों के अलावा पॉलीहाउस के महत्व एवं पोली हाउस, शेड नेट, हाउस नेट, हाउस वॉकिंग, टनल, लोटनल, हाउस फैन पेंड सिस्टम वाले ग्रीनहाउस ,हाईटेक नर्सरी की उपयोगिता एवं उसमें होने वाली बेमौसमी सब्जियों कट फ्लावर की खेती एवं सब्जियां की पौध बनाने का तरीका एवं ग्रीन हाउस में वातावरण नियंत्रण एवं फार्म पॉन्ड, ड्रिप इरीगेशन ,प्लास्टिक मलच, फर्टिगेशन तकनीक हाइड्रोपोनिक्स तकनीक की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाती है और युवाओं को ग्रीन हाउस को स्वरोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है |
डॉ. सैनी रेडियो कार्यक्रमों में पॉलीहाउस खेती को आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती बताते है जिसमें की पौधों का संरक्षण किया जाता है एवं उपयुक्त वातावरण प्रदान किया जाता है | उच्च गुणवत्ता का उत्पाद और ज्यादा उत्पादन प्राप्त किया जाता है | डॉ. सैनी ग्रीन हाउस मे सब्जियां की उन्नत खेती को लाभप्रद एवं समय की मांग बताते है | ग्रीन हाउस की स्थापना करने से लेकर उसके रखरखाव तक के टिप्स किसान भाइयों को दिए जाते रहे हैं | कृषकों का सदैव आह्वान करते हैं कि परंपरागत खेती को छोड़कर कृषि एवं उद्यानिकी मे नवाचार अपनाएं क्योंकि हाईटेक खेती ही फायदे का सौदा है | डॉ. सैनी पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से कृषि क्षेत्र में किसानों का एवं पर्यावरण प्रेमियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं |
उल्लेखनीय है कि डॉ. सैनी पर्यावरण विद के अलावा कृषि विशेषज्ञ एवं इंटरनेशनल ट्रेनर है साथ ही पूर्व में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं | सैनी देश विदेश नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, नेपाल, अफगानिस्तान इत्यादि देशों की यात्रा कर चुके हैं |
सैनी लंबे अरसे से कृषि, हाईटेक खेती बागवानी वृक्षारोपण ,पर्यावरण, कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं | सैनी पर्यावरण एवं कृषि संबंधित पत्र पत्रिकाएं, समाचार पत्रों , सामुदायिक रेडियो आकाशवाणी केंद्र दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं | डॉ. सैनी शेखावाटी क्षेत्र के नवलगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं | किसान वर्ग एवं पर्यावरण प्रेमियों में काफी लोकप्रिय हैं | राज्य में हाईटेक खेती के प्रचार प्रसार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं | प्रदेश में पॉलीहाउस में सब्जियों एवं कट फ्लावर की उन्नत खेती की असीम संभावनाएं हैं | अतः कृषक ग्रीनहाउस तकनीकी अपना कर मुनाफा कमाए | डॉ. सैनी सदैव बताते है कि प्रदेश में बेमौसमी सब्जियां कट फ्लावर एवं हाईटेक नर्सरी मे पौधे उगाए जा सकते हैं | फॉर्म पॉन्ड बनाकर पानी का संचय किया जा सकता है | सरकार द्वारा आधुनिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें कृषको को प्रशिक्षण एवं अनुदान भी मुहैया कराया जा रहा है जिसका लाभ किसान वर्ग ले सकता है |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.