जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) लालसोट उपखण्ड के थुनियाधिराजपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 64 बालक-बालिकाओं को जयपुर शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। संस्था के प्रधानाध्यापक प्रभुलाल बैरवा ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण बालको के सर्वांगीण विकास हेतु प्रत्यक्ष अनुभव सीखने में सर्वाधिक प्रभाव डालता है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालसोट की अनुमति लेकर बच्चों को नाहरगढ़ जैविक उद्यान, आमेर महल, मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर, बिड़ला मंदिर, सिटी पार्क का भ्रमण करवाया गया। शैक्षिक भ्रमण प्रभारी अध्यापक दिनेश कुमार ने बताया कि बालको को 4 समूहों में विभाजित करके प्रत्येक समूह की जिम्मेदारी सबंधित दल प्रभारी को दी गई। गाँव के गणमान्य नागरिकों ने दल को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानाध्यापक प्रभुलाल बैरवा के नेतृत्व में शिक्षक पवन कुमार जांगिड़, हरिराम बैरवा, कमलेश मीना, दिनेश कुमार रैगर, सुमन मीना राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, धर्मराज चौहान दल प्रभारी रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.