उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 483 यूनिट रक्त एकत्रित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल द्वारा आज आयोजित रक्तदान शिविर में रैलकर्मियो ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और 483 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।

इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन में  मुख्य अतिथि सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल महांमत्री विनोद मेहता लॉयन्स क्लब के पीएमसीसी रोशन सेठी विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दीक्षित केन्द्रीय रेलवे अस्पताल के एमडी डॉ वासुदेवन एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जयपुर मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित एवम मंडल मंत्री महेश शर्मा ने की।

इस रक्तदान शिविर में 1000 से अधिक रेलकर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवम पूरे जोश के साथ रक्तदान करते हुए 483 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि यह रक्तदान शिविर हम लायंस क्लब के साथ मिल कर पिछले काफी वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित करते आ रहे है और पूरी साल हमारे रेल कर्मियों को किसी आकस्मिकता के समय रक्त की कमी महसूस नही हो इसके लिए हम हमेशा सेवाभाव से तैयार रहते है। इस रक्तदान शिविर में हम सभी रक्तदाताओं का विशेष ध्यान रखने का प्रयास करते है उनके लिए दूध जलेबी का नाश्ता एवम खाने की पूरी व्यवस्था की जाती है। 

मंडल प्रवक्ता अनिल चौधरी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर 483 यूनिट रक्तदान के साथ सफल रहा है ऐसे आयोजन हमेशा समाज मे सकारात्मक संदेश देते है इसलिए इनका आयोजन होना बहुत जरूरी है। इस रक्तदान शिविर को लेकर रेल कर्मियों में हमेशा एक अलग ही उत्साह देखने को मिला जिसकी वजह से यह रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत शानदार रहा जिसके लिए समस्त रेलकर्मियों को बहुत बहुत बधाई। इस रक्तदान शिविर में  हम पूर्ण विश्वास के लिए विश्वसनीय ब्लड बैंक जैसे जानना अस्पताल ब्लड बैंक, जयपुरिया अस्पताल ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, दुर्लभ जी ब्लड बैंक आदि को ही आमंत्रित करके बुलाते है जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके। 

इस रक्तदान शिविर में लॉयन्स क्लब के लायन जस्टिस नरेंद्र जैन,पीएमसीसी लायन गोविंद शर्मा, पीएमसीसी लायन रोशन सेठी,,समन्वयक लायन नेमी पाटनी,संयोजक लायन सुरेंद्र कुमार पांड्या,,,उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल के पदाधिकारी प्रवीण सिंह चौहान,,मोहन पूनिया,प्रमोद दांगी, दीपक वर्मा,नीलम जाटव ,सुनील यादव,मनीष शर्मा,लोकेश कसाना,शाखापदाधिकारी याकत अली,अर्जुन लाल कुमावत,प्रवक्ता चौधरी मिडिया प्रभारी महेश शर्मा,बिमलेश शर्मा,,सोहन मीणा,निकेन्द्र सिंह शेखावत,पृथ्वी सिंह यादव,अनवर हुसैन,बी के गौड़,संदीप महलां,पवन सैन,मंजू मीणा,बिमला चौधरी, सुमन चौधरी,गोपाल गेट,रामकिशोर गेट,पिंकी सैनी,विष्णु चौधरी,शैलेन्द्र तिवाड़ी,सौरभ सिंह,किशनलाल मीना,शिवम सैन,शंकर लाल शकरवाल,अमित कानखेड़िया,हनुमान शर्मा,सुरेंद्र काला,जीताराम चौधरी, नवनीत गुर्जर,सुनील चौधरी,बाबूलाल चौधरी,दिनेश मामोडिया,भरत वैष्णव,सुधीर उपाध्याय,रमन शर्मा, राजेश मीना,रामानंद मीना,फिरोज खान,सुरेश कुमार मौर्या,अशोक मीना,राजेन्द्र गढ़वाल,विजय कुमावत, मुकेश शर्मा,कुलदीप शर्मा,अजय चौधरी,सतेंद्र सिंह राठोड,अरुण कुमावत,कमल वर्मा,दिनेश कायत,अनुज झा,ओम प्रकाश शर्मा,मनोज सिंह शेखावत सहित कई रेलकर्मियों ने रक्तदान किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments