जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नई दिल्ली (संस्कार सृजन) जानकारी हासिल करने की कोशिश में कभी-कभी इंटरनेट से गलत अपडेट्स मिलने का भी खतरा बना रहता है। तकनीक के मामले में नए लोगों के अलावा माहिर भी फर्जी जानकारियों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसा ही एक और अपडेट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जहां दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार हर घर के एक सदस्य को नौकरी देने जा रही है। जब इसकी जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
नौकरी देने का दावा :-
वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म YouTube के एक चैनल के थंबनेल के अनुसार, 'एक परिवार एक नौकरी योजना। खुशखबरी पूरे भारत में लागू। अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025। अनपढ़- 16 हजार 500 रुपये, 8वीं पास- 25 हजार रुपये, 10वीं पास- 38 हजार रुपये।' साथ ही नीचे आवेदन के लिए फॉर्म मुहैया कराने की बात भी कही गई है।
ये निकला सच :-
PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक इकाई ने इस दावे को फर्जी करार दिया है। आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया गया है, 'एक परिवार एक नौकरी योजना जैसे फर्जीवाड़े से हो जाएं सावधान।' आगे लिखा है, 'यूट्यूब चैनल 'Aapkiduniya124' अपने यूट्यूब थंबनेल के माध्यम से भ्रम फैला रहा है कि केन्द्र सरकार 'एक परिवार एक नौकरी योजना' के तहत हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रही है। यह योजना फर्जी है।'
साथ ही चैनल पर एक और दावा किया गया है कि सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत बगैर परीक्षा भर्ती कर रही है। इसपर PIB ने बताया, 'चैनल 'Aapkiduniya124' अपने यूट्यूब थंबनेल के माध्यम से यह दावा कर रहा है कि केन्द्र सरकार 'सर्व शिक्षा अभियान भर्ती' के तहत बिना परीक्षा प्राइमरी टीचर के पदों पर सीधी भर्ती कर रही है। सतर्क हो जाएं, यह दावा फर्जी है।'
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.