जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार खुले ट्यूबवेल और कुओं को बंद करवाने का अभियान चलाया जा रहा है | वहीं गोविंदगढ़ पंचायत समिति के हाथनोदा ग्राम पंचायत के सामोद रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीमड़ी में विधायक कोष से निर्मित ट्यूबवेल को ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा मिट्टी डालकर बंद करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है |
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने मिट्टी डालने आए लोगों का विरोध कर काम को बंद करवा दिया और मिट्टी की जगह रोडी डालने की मांग की |
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन विधायक आलोक बेनीवाल द्वारा ट्यूबवेल खुदवाया गया था और इसमें पानी भी हुआ था | बारिश की वजह से मिट्टी धंस गई, इससे हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है |
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीमड़ी के शिक्षक मुकेश लखेरा ने बताया कि स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है | प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए तो राहत की सांस मिलेगी |
हाथनोदा पटवारी ने दूरभाष पर बताया कि पंचायत प्रशासन द्वारा मिट्टी डालकर ट्यूबवेल के खड्डे को बंद करवाया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चालू होने की बात कहकर मिट्टी डालने से मना कर दिया | मैंने पंचायत प्रशासन को अवगत करवा दिया है, जल्द ही जाल लगवा दिया जाएगा |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.