जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं उपखण्ड अधिकारी ने चौमूं क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अपात्र लाभार्थीयों का नाम NFSA सूची से हटाने हेतु विभाग द्वारा GIVE UP अभियान चलाया जा रहा है। GIVE UP अभियान के अन्तर्गत ऐसे अपात्र लाभार्थी जो वर्तमान में उक्त योजना का लाभ ले रहे है, परन्तु वे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा तय मापदण्ड अनुसार अपात्र है एवं उचित मूल्य की दुकान से गेहू भी ले रहे है। वे स्वयं अपना नाम हटवा लें |
निम्न श्रेणियां निष्कासन सूची में सम्मिलित हैं :-
1. परिवार जिस में कोई आयकरदाता हो।
2. परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो।
3. एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो।
4. परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जिविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोडकर)
यदि ऐसे अपात्र लाभार्थी GIVE UP अभियान के तहत दिनांक 31 जनवरी 2025 तक अपना नाम NFSA सूची से हटाने हेतु उपखण्ड कार्यालय चौमूं / ग्राम विकास अधिकारी / संबधित ग्राम पंचायत में संचालित उचित मुल्य की दुकान (उक्त में किसी भी कार्यालय/उचित मुल्य दुकान) में उपस्थित होकर सलंग्न प्रारूप में आवेदन कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवाते है तो उठाए गये गेंहु का चार्ज/पेलन्टी नहीं लिया जायेगा। GIVE UP अभियान 31.01.2025 तक संचालित किया जा रहा है। दिनाक 31. 01.2025 के पश्चात यदि कोई भी अपात्र लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेता हुआ पाया गया तो नियमानुसार वसूली की जायेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार चिन्हित श्रेणी के इच्छुक व्यक्ति / परिवार द्वारा निर्धारित प्रारूप (शहरी/ग्रामीण) प्रपत्र 1 में ईमित्र / एनएफएसए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें एवं संबंधित श्रेणी जिसमें आवेदक सम्मिलत है (अनत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल के कार्ड का क्रमांक संख्या, सीमांत कृषक, श्रमिक कार्ड एवं सफाई कर्मचारी होने साक्ष्य इत्यादी) एसी श्रेणी का दस्तावेज साक्ष्य स्वयं हस्ताक्षरित अनिवार्यत संलग्न करना होगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.




