समर्पण संस्था द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पर सामाजिक न्याय और समानता विषय पर हुई विचार गोष्ठी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) "प्रकृति सबको न्याय व समानता देती है । प्रकृति अमीर गरीब व छोटे बड़े सब प्राणियों की समान रूप से देखभाल करती है । इसी तरह संविधान भी जाति, धर्म, लिंग, वर्ग व आर्थिक आधार पर बिना किसी भेदभाव के सबको समान अवसर मिले यह सुनिश्चित करता है ।” उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित “ सामाजिक न्याय व समानता “ विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस पी. सी. बेरवाल ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए । समाज के शिक्षित वर्ग को संविधान की मूल भावना पर निरन्तर कार्य करना चाहिये ।


इससे पूर्व समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि पी सी बेरवाल ने  अन्य अतिथि व पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ समर्पण प्रार्थना से की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष रामवतार नागरवाल व आर्किटेक्ट अंजली माल्या और सुवज्ञा माल्या ने प्रस्तुत किया। 

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के सिद्धांत व कार्यक्रमों की विस्तृत व्याख्या करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

समारोह के मुख्य वक्ता डॉ. एम. एल. परिहार ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के संविधान सभा में दिये भाषण के अंशों की व्याख्या करते कहा कि संविधान चाहे कितना भी अच्छा हो लेकिन उसे लागू करने वाले लोगों की नीयत अच्छी होगी तभी सही मायनों में इसकी सार्थकता होगी । संविधान लागू होने के 75 वर्ष बाद भी धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव चरम पर है यह बेहद दुखद व सोचनीय विषय है ।इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है सामाजिक न्याय और समानता को हर वर्ग के लिए कायम करना ही मानव समाज के उत्थान की सीढ़ी है ।

कार्यक्रम में हमेशा की तरह संस्था की परिचयात्मक फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया । नम्रता व शानवी और रमेश कुमार द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई । विशिष्ट अतिथि दास गोपाल शरण महाराज, खाद्य विभाग के सेवानिवृत उपायुक्त उम्मेद सिंह पुनिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईआरएस व पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन ने कहा कि “विकसित और शिक्षित समाज में सामाजिक न्याय व समानता की बात बहुत जरूरी है । इसके लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों व सामाजिक संस्थाओं को निरन्तर कार्य करना चाहिए ।”

समारोह व विचार गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि बी. आर. कुलदीप ( सेवानिवृत्त, सहायक आयुक्त, CGST ), आर. के. बैरवा (सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त, सेवा शुल्क व केन्द्रीय वस्तु कर विभाग ), मुकेश पौण्डरिक (सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंडल प्रबंधक , United India insurance company limited ),जगरूप सिंह ( सेवानिवृत्त ,सहायक अभियंता, दूरदर्शन व सचिव, भारत विकास परिषद  शाखा -प्रताप नगर, जयपुर ), कमल लोचन ( संस्थापक, पक्षी चिकित्सालय व महासचिव, राजस्थान जन मंच ट्रस्ट ),आर्किटेक्ट मंयक कुमार शर्मा ( Arbour Consultants) , सुमन शर्मा ( Interior Designer) , सुरेश निकोचिया ( Director, Airiffic Solutions Pvt. Ltd. ),मदन लाल वर्मा ( भवन निर्माता , प्रोपराइटर कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी ),मुकेश पूनिया (प्रबन्धक ,वंडर सीमेन्ट लिमिटेड ), शिम्पी रंधावा (संस्थापिका, एस.आर.सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता) लाल चन्द मुरारिया (मुरारिया बिल्डर्स एण्ड कॉन्ट्रैक्टर),गुलाब चन्द कुमावत ( ख़ुशी इन्वेस्टमेंट ) भी उपस्थित रहे । मंच संचालन एडवोकेट नरेन्द्र कुमार गजुआ ने किया । कार्यक्रम में संस्था सदस्यों के अलावा अनेक गणमान्य व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों  ने प्रमुखता से भाग लिया। 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments