जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) सर्व समाज जाग्रति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज महिलाओं द्वारा तुलसी शोभायात्रा निकली गई | राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सर्व समाज जाग्रति संघ द्वारा चौमूं शहर में 25 दिसंबर 2024 को तुलसी शोभा यात्रा निकाली गई थी, उसी दिन यह प्रण लिया था कि जब तक राज्य सरकार गौ माता को राज्य माता घोषित नहीं करती तब तक हर महीने की 25 तारीख को अलग-अलग स्थान पर तुलसी यात्रा निकाली जाएगी |
आज जयपुर के अजमेर रोड डीसीएम, हीरा नगर, गांधीनगर विकास समिति स्थित पार्क वाले बालाजी से नीलकंठ महादेव मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ सजी-धजी महिलाओं द्वारा सिर पर तुलसी के गमले लेकर तुलसी शोभायात्रा निकली गई |
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा, गंगाराम शर्मा, राजीव शर्मा, सुभाष पांडे, कृष्ण कुमार शर्मा, धीरेंद्र, विराज फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक गोपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश तिवाडी, महामंत्री बनवारी लाल शर्मा, प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश रीडर, रिटायर्ड आईएएस दामोदर लाल शर्मा, नीलकंठ महादेव प्रबंध समिति हीरानगर संरक्षक राम प्रकाश अग्रवाल, सचिव अजीत पारीक ,पंडित मुकेश शर्मा, शशि शर्मा, कश्यप, खेजडे बालाजी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, सीताराम सैनी, कैलाश बोहरा, सुरेश, सुमन, सुरेश गुलाटी ,कांता शर्मा, सीता विजयवर्गीय, शिखा सिंह, सावित्री शर्मा, कामना शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.









