जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) साहिबा एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित "जय हनुमान तेरी महिमा अपरंपार" धार्मिक सॉन्ग आज साहिबा एंटरटेनमेंट के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है | रिलीज होते ही गाना दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है |
गाने की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मीनाक्षी परमार वासवानी है | कोरियोग्राफर और एडिटर पलक गुप्ता, डीओपी बंटी मित्तल, ऑडियो हरि सेठ फिल्म्स और गाने के मुख्य कलाकार मीनाक्षी परमार वासवानी, अभिजीत सामरिया, पवन सतरावला,विवेक मेहरा, माधुरी खंडेलवाल, पवन कुमार, तमन्ना टंडन ,जीशान अब्बास, संदीप जैन, वंश पंवार, निखिल सेन, हैरी, करण राजपूत, कनिष्क टांक हैं |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.