जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वाविध्यालय उदयपुर मोती मंगरी सेवा केंद्र में आज राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा प्रकल्प "राजस्थान दिव्यांग सामान्य संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान" का शुभारम्भ हुआ |
उदयपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी रीता बहन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांग लोगों को सामान्य व्यक्ति के साथ समानता संरक्षण के लिए सभी नागरिकों की जिम्मेदारी सिखाना एवं दिव्यांगों को स्वास्थ्य शक्ति करण द्वारा मजबूत बनाना ताकि दिव्यांग अपनी संभाल एवं सुरक्षा स्वयं कर सके | साथ ही बुद्धि बाधित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित एवं मंदबुद्धि दिव्यांग भाई बहनों को एकाग्रता की शक्ति को बढ़ाने के लिए अलग-अलग वैल्यू गेम्स खिलाए जाएंगे जिससे को अपनी सुरक्षा करने की दक्षता हांसिल कर सके | यह अभियान राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाकर दिव्यांग लोगों की सेवा करेगा |
मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि समारोह मे आइ सी आइ सी आइ बैंक मैनेजर मिथिलेश श्रीवास्तव, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रेखा भाणावत, माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय के राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्माकुमारीज सूर्यमणि भाई, करनाल सूर्य प्रकाश एवं यात्रा में जाने वाले यात्री भाई बहन उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.