जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) महात्मा ज्योतिराव फुले विकास संस्थान के तत्वधान में सैनी समाज सभा भवन पर आज 3 जनवरी 2025 को सावित्री बाई फुले की जयंती पूर्व विधायक भगवान् सहाय सैनी के मुख्य आतिथ्य में मनायी गयी | सभी ने माता सावित्री बाई फुले को पुष्पांजलि अर्पित की ।
पूर्व विधायक सैनी ने महिला शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बलिकाओं को पढाने पर जोर दिया। संस्थान के संरक्षक प्रह्लाद सहाय अधोपिया ने भी शिक्षा की अलख जगाने वाली सावित्री बाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया ने आगंतुक सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नन्छुराम बिसनालिया, माली समाज विकास समिति अध्यक्ष घीसा लाल सैनी,सुवालाल सिंगोदिया, अर्जुन लाल सिंगोदिया, मदन लाल मालेरिया, अनिल कुमार सैनी,राज कुमार काँकरवाल, महेंद्र कुमार जमालपुरिया, ओम भगत, मोहन लाल तँवर, कवियत्री दीपा सैनी, राम चंद्र फड्डया,एडवोकेट धीरेंद्र सैनी, राधे श्याम तँवर, सायर मल तँवर,श्रवण कुमार तंवर,गोपाल लाल,डॉ. मान प्रकाश,गणेश बैनाड़िया,सीएम सैनी,कैलाश चांदोलिया,अभिषेक सैनी,दीपक तंवर,रामेश्वर चांदोलिया,सूरजमल करवा,महेशचंद सैनी आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.