जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय किशनपोल ,जयपुर में महिला प्रकोष्ठ द्वारा वाहन बीमा तथा व्यक्तिगत बीमा जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. खामोश मीणा ने की।
उन्होंने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि युवाओं को वाहन चलाते समय जोश ही नहीं होश से काम लेना चाहिए और वाहन का बीमा अवश्य करवाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सहायता प्राप्त की जा सके।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सीमा पारीक ने कहा की पहला सुख निरोगी काया को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा 2018 में विश्व की सर्वाधिक बृहद स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना जिसे कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम जय) प्रारंभ की गई है।
इस योजना के प्रमुख दो स्तंभ है। प्रथम देश में एक लाख हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर स्थापित करना तथा दूसरा 10 करोड़ जरूरतमंद परिवारों को पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करना , जिससे कि 50 करोड लोगों को सीधा फायदा मिल सके।
आयुष्मान भारत योजना निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए जीवन रेखा है। इसके अंतर्गत सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले तथा बाद में प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 रुपए लाख तक का कैशलेस कवरेज प्रदान किया गया है । इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना आवश्यक है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. सुनीता फुलवरिया ने वाहन बीमा की आवश्यकता एवं प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। वाहनों को चलाने से पूर्व उनका बीमा किया जाना सुनिश्चित करना चाहिए। बीमा ना किए जाने की स्थिति में उसके दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुषमा पांडे ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में होने वाले अन्य कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को लाभान्वित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजन में सभी संकाय सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में डॉ. पवन असवाल, डॉ. चीना पुरी, डॉ.निकिता शर्मा, डॉ. सरला चौधरी, डॉ. हेमा गेरा, डॉ. विनीता जैमन, डॉ. कनक शर्मा, डॉ. रूपा मंगलानी, डॉ. शुभ्रा चतुर्वेदी, डॉ.अर्चना वर्मा, डॉ. अर्चना सिंह आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.