जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविंद राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर में महिला नीति-2021 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान के तहत दुर्घटना और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने की जिन्होंने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटना और बीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान दी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संजय भल्ला ट्रैफिक वार्डन एवं आरटीओ कंसलटेंट, जयपुर ने व्यक्तिगत और वाहनों के बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया तथा यातायात नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने रोड साइन और ट्रैफिक के विभिन्न नियमों की जानकारी दी | साथ ही विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान करते हुए उन्होंने लाइसेंस के महत्व और उसे बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता साहनी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य, प्रो. स्नेह शर्मा, डॉ. अजीत चौधरी, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. विवेक कुमार चूलेट और डॉ. सुबिता चौधरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. नीलम शर्मा ने मुख्य वक्ता और सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.