जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आजादी मिलने की ख़ुशी भी थी और मन में एक डर सा भी था कि कही हम कोई सपना तो नहीं देख रहे है। हमारा तो बचपन था लेकिन बड़े बुजुर्गो को इसका मायना अच्छी तरह पता था। आज भी जब हम हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के किस्से सुनते है आँख से आंसू निकल पड़ते है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल हम अपनी आजादी को कहाँ तक निभा पा रहे है। आज सेवानी जी ने गणतंत्र दिवस पर याद किया तो फिर वही यादें ताजा हो गई। सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी का ऐसे आयोजन पर आभार जिन्होंने नयी पीढ़ी के सामने आजादी से पूर्व के संस्मरण रखने का अवसर दिया। ये बातें 26 जनवरी पर 'सेवानी 26 स्पेशल' कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बुजुर्गो ने साझा की।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, स्टेशन रोड, चौमूं की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंगला दीदी के भव्य स्वागत से हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 80 वर्ष अधिक उम्र के बुजुर्गो का सम्मान किया। सम्मान के कड़ी में सेवानी ने सभी बुजुर्गो के पैर छुए, माल्यार्पण किया और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया। करीब 26 बुजुर्गो का सम्मान के रूप में रामलला का चित्र, साथ में संस्कार परिवर्तन व्यवहार शुद्धि नाम से ब्रह्माकुमारीज किताब एवं फलों का टोकरा दिया गया।
डॉ.सीताराम काछवाल ने कहा कि मैं नरेंद्र सेवानी को बचपन से जानता हूँ इनके पिता भी सेवा भावी थे और आज ये भी उनके पदचिन्हो पर चलकर सेवा में लगे हुए है।
इन बुजुर्गों का हुआ सम्मान :-
शांति देवी, नैंसी देवी, मुरली देवी, शांति देवी, प्रभाती देवी, रामसहाय, प्रभु दयाल शर्मा, सत्येंद्र मोहन तिवाडी, सत्यनारायण शर्मा, मदनलाल सेन, डॉ. सीताराम काछवाल, चंदा देवी नंदवानी, चौथमल सैनी, कमला देवी, अलीम, मोहन बागड़ा, प्रभु राम सैनी, पाना देवी, श्रावणी देवी, सरस्वती, रमजान, चौथी देवी, प्रेम देवी, इब्राहिम, रामजा, अरविंद तांबी, गोपाल नरसिंह, कसीदा, सूरजमल सैनी, छोटी लाल सैनी सहित 26 बुजुर्गों का नरेंद्र कुमार सेवानी ने आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही उनके साथ आए परिजनों को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया उनके परिजनों में मंजू कुमावत, सुरेश कुमार, मंजू देवी, अनुराग, शांति देवी, सक्षम, जगदीश प्रसाद, आदित्य तिवाडी, मनोज कुमार शर्मा, रामगोपाल शर्मा, शिल्पा देवी, राम अवतार, कविता, अक्षम, नवल किशोर, असलम, सत्यराम, माया देवी, पूजा देवी, मोहम्मद असलम, पल्लवी, मधुकर तांबी आदि परिजनों का भी सेवादारी नरेंद्र कुमार सेवानी ने सम्मानित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.







.jpeg)