जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) गोविंदगढ़ कस्बे के एनएच 52 स्थित शिव चारा डिपो पर गौ रक्षक दल के तत्वावधान में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा द्वारा चलाए गए गौग्रास अभियान के तहत भामाशाहों द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दानपुण्य के क्रम में क्षेत्र कि अलग-अलग गौशालाओं में गायों के लिए चारे से भरे 3 ट्राले व 11 पिकअप गाड़ियां भिजवाई गयी |
गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत ने कहा की बेजुबान जीवों के लिए दान-पुण्य करने से कोई कमी नहीं आती | ईश्वर भामाशाहों को किसी न किसी रूप में फल जरूर देता है |
दानपुण्य के लिए स्याऊ स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के लिए चारणवास निवासी गणपतदान सिंह कि ओर 1 ट्राला, श्री राम मित्र मंडल हरमाड़ा घाटी जयपुर दयालसिंह की ओर से 1 ट्राला, श्री लक्ष्मी क्रेन सर्विस चौमूं की ओर से 1 ट्राला, गोविंदगढ़ निवासी कालूराम जांगिड़, विजेंद्रसिंह राठौड, मलिकपुर निवासी बिरदीचंद यादव, ईटावा निवासी लालचन्द खातोदिया सहित कई भामाशाहों ने श्री लक्ष्मीनाथ गौशाला मलिकपुर व गोलिला धाम गौशाला की गायों के लिए एक-एक पिकअप भिजवाई |
इस दौरान भगवान सहाय यादव, लोकेश, तुलसीराम डेनवाल, गोपाल राबड, पप्पूलाल मेहता , मदनलाल, महेंद्र सेरावत सहित मौजूद लोगों ने भामाशाहों का इस नेक कार्य में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.