बलाई समाज के बच्चों का लिए एजुकेशनल मोटिवेशनल सेमिनार का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) एवं ग्राम चारणवास धोबलाई के समाज बंधुओ के सहयोग से समाज के छात्र-छात्राओं का एजुकेशनल मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने के गुर सिखाए।

सेमिनार में मुख्य आकर्षण राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं के प्रोफेसर डॉ. सुरेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेन्स डॉ. लालचंद कायल, आरजेएस हर्षल वर्मा एवं एसबीआई सेवानिवृत्त प्रबंधक रामगोपाल छापोला, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश वर्मा, यूको बैंक के सेवानिवृत्त रणमल चौहान, कंवरपुरा सरपंच सुमन वर्मा, नांगल कला पूर्व सरपंच मोहनलाल बुनकर, समिति के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया, पूर्व अध्यक्ष पीसी बलाई रहे।

डॉ. सुरेश वर्मा ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं 42 बार रिकॉर्ड नेट व जे.आर.एफ (रसायन विज्ञान) परीक्षा उत्तीर्ण करने व उसमें भी 15 बार से अधिक आल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड में नाम दर्ज किया है। डॉ. वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि चाहे कैसा ही माहौल हो उसमें अपने आपको साबित करना सीखो।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. कायल ने अपने जीवन में सफलता की सीढी तक पहुंचने के सफर को साझाकर विद्यार्थियों को सबलन दिया। साथ ही कानूनी सलाह देते हुए सीकर में स्थित समाज की छात्रावास में विद्यार्थियों की रहने की निशुल्क व्यवस्था है। आरजेएस हर्षल वर्मा ने अपनी सफलता के लिए कैसे मेहनत की उसके बारे में सभी के समक्ष साझा किया।

समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार व महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि धोबलाई चारणवास में समिति एवं ग्रामीण जनों द्वारा यह पहला मोटिवेशनल एजुकेशनल सेमिनार आयोजित हुआ है। अन्य गांवों में भी समिति एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से मोटिवेशनल एजुकेशनल सेमिनार आयोजित कर क्षेत्र आसपास के बच्चों को लाभान्वित करवाया जाएगा।

मंच संचालन करते हुए प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश ने समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार से निवेदन किया कि यदि कोई अनाथ बालक व बालिका अध्ययन करना चाहे तो समिति के माध्यम से आवेदन करे। उसके अध्ययन का संपूर्ण खर्च (फीस, बुक्स) मैं स्वयं अपने माताजी पिताजी की स्मृति में बनी संस्था से दूंगा। बलाई विकास समिति जयपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाये गए कदम की सभी समाजबंधुओं ने सराहना की।

इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष घनश्याम कान्देल, उपाध्यक्ष नाथूलाल बराला, कालूराम सामरिया, एडवोकेट राधेश्याम बुनकर, राजपाल सिंह नारनोलिया, सचिव मूलचंद बॉयला, प्रहलाद राय जाटावत, संगठन सचिव कैलाशचंद कालोया, मुकेश कुमार कालोया, गोपीराम मेहरड़ा, हरिनारायण मरोडिया, नरेश कुमार रोजडा, कार्यकारिणी सदस्य घीसालाल बबेरवाल, गोपाल लाल देवठिया, कैलाशचंद लाखीवाल, पूरणमल बबेरवाल, नरेश बुनकर, महेंद्र कुमार बाणियां, ईश्वर बुनकर, रामचंद्र पडियार, रूडमल कालोया सहित सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments