जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं पुलिस ने दो बाल अपचारियो को एक मामले में निरूद्ध किया है | साथ ही वारदात में काम ली गई बाइक भी बरामद की है |
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी 2025 को देर रात्रि परिवादी महेन्द्र सारण पुत्र चेनाराम उम्र 26 वर्ष जाति जाट निवासी सारणो की ढाणी गांव इण्डाली कुचामन सिटी नागौर ने पुलिस थाना चौमूं जिला जयपुर पश्चिम पर उपस्थित होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं महेन्द्र सिंह सारण निवासी कुचामन सिटी जो की Buy one grau pvt ltd का मालिक हूँ।
मैं आज अपनी कम्पनी के काम से चौमूं इलाके में मार्केटिंग व प्रचार प्रसार करने और डिलरशिप वितरीत करने हेतु आ रहा था, रास्ते में समय करीब दोपहर 1:42 बजे मैं टाटियावास टोल Bypass कर रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्व जिनमें एक स्विफ्ट गाडी व अन्य एक अज्ञात मोटरसाईकिल व एक गेटवे जिसके शिशे काले थे ने मेरा रास्ता जाम किया। मुझे चारो तरफ से घेरा व 8-10 लोगो ने मुझसे छीना झपटी की व 50,000 रूपये लेकर भाग गये। आदि रिपोर्ट पर थाना चौमूं पर मुकदमा दर्जकर माल मुल्जिमान की तलाश की गई।
पुलिस को तलाश के दौरान आज दो बाल अपचारियों को निरूद्ध कर उनके कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरूका 20,000 रूपये व प्रकरण हाजा की वारदात में काम में ली गई एक बाइक बरामद की गई | शेष आरोपीयान की तलाश जारी है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.