जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) महात्मा ज्योतिराव फूले विकास संस्थान के तत्वावधान में माली समाज सभा भवन में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया ने की | मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी रहे ।
इस अवसर पर हनुमान सहाय गुरुजी ने समाज में कुरीतियां दूर करने पर जोर दिया | इसके पश्चात अध्यक्ष ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया।
इस दौरान संस्थान संरक्षक प्रहलाद सहाय अधोप्या, माली समाज विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल सैनी, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नन्छुराम बिसनलिया,महामंत्री मदन लाल मालेरिया, वरिष्ट उपाध्यक्ष माया सांखला,कोषाध्यक्ष कुमार गौरव, पूर्व अध्यक्ष सुवालाल सिंगोदिया,पूर्व अध्यक्ष अर्जुन लाल सिंगोदिया,ओमकार तंवर (मंत्री),मोहन लाल तंवर,प्रवीण कुमार सैनी,अनिल कुमार सैनी,रामेश्वर चांदोलिया,ओम भगत,महेंद्र जमालपुरिया,राजकुमार कांकरवाल,पुरण मल करवा,सूरजमल तंवर,प्रभाती लाल तंवर, डॉ. मानप्रकाश सैनी,रमेश तंवर,पूर्व चेयरमैन नानूराम सैनी,पार्षद सायर मल तंवर,रामचंद्र फडया,पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम माली,मदनलाल सतरावला,घीसालाल सैनी,दीपक तंवर,श्रवण राई,मनोज कुमार,राजू तसीड,हनुमान तंवर,ओम म्हार, गेंदीलाल सैनी, प्रकाश गिरणा,शंकर लाल बिसनालिया,श्रवण कुमार,अशोक रोलावन,गणेश बैनाडिया, हनुमान सहाय जमालपुरिया आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





