सीताराम शर्मा की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कलम तलवार से भी ज्यादा ताकतवर होती है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता का लोकतंत्र को बचाने में विशेष योगदान रहता है, पत्रकारिता ही न्याय से वंचित लोगों की एकमात्र आशा है न्याय दिलाने की। यह बात मंगलवार को चौमूं स्थित नगर परिषद परिसर में आयोजित वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सीताराम शर्मा की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कही ।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरएलपी के महासचिव छुट्टन यादव ने कहा कि पत्रकार शर्मा कलाम के धनी थे उन्होंने समाज और देश की समस्याओं से रूबरू होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए दूसरों के प्रति अपने दायित्व का भली-भांति निर्वाह किया। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कांग्रेस के पूर्व महासचिव आनंद मिश्रा ने कहा की पत्रकार शर्मा ने हमेशा जाति पाति से परे होकर गरीब व जरूरतमंद लोगों का कार्य किया था। मिश्रा ने आज की स्थिति में पत्रकारता की गिरते हुए मापदंड पर भी चर्चा की | उन्होंने पत्रकारों से आव्हान किया की अपनी ताकत को पहचानते हुए न्याय का साथ देना चाहिए।  

कार्यक्रम के दौरान साईं मंदिर के महंत कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत व कृष्णा कॉलोनी स्थित द्वारकाधीश मंदिर के महंत  रामचरण दास महाराज ने भी आशीर्वचन कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के एल कुमावत ने की। इससे पूर्व गायक डॉक्टर सीताराम कुमावत व मास्टर भंवर खान की ओर से संगीत में रामधनी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री बीएल भंडारी व रामावतार शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पत्रकार शर्मा के चित्र के समक्ष आए हुए लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विशेष सेवाओं के लिए पेंशन समाज के अध्यक्ष राधेश्याम यादव, राजेंद्र कुमार बुनकर , रामपाल कुमावत को दुपट्टा व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जाट समाज के अध्यक्ष भगवान सहाय बधाला, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गजानंद कुमावत,  प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष तिवारी व दिवाकर भारती, पत्रकार संस्था के अध्यक्ष कमलेश शर्मा,  पत्रकार नवीन शर्मा, पत्रकार मनीष यादव, भगवान सहाय यादव, दिनेश कुमावत,  शंकर लाल शर्मा, नरेंद्र यादव,  किसान यूनियन के मुरलीधर बर्रा , ईटावा के पूर्व सरपंच मोहनलाल बराला,  रामेश्वर बिरानिया, सुभाष चंद्र शर्मा, हरीश शर्मा, अमर चंद रावत, कैलाश टेलर, हेमंत शर्मा, पवन सेन, हर सहाय यादव, सोहनलाल, मदनलाल इंदौरिया सहित कई लोग उपस्थित रहे । 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments