जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा 9 दिसंबर को परशुराम भवन में आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह के 15 जोड़ों के शुभ विवाह के लिए आज प्रातः मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को न्यौता गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं ने गीत गाकर और ढोल की थाप पर सुंदर नृत्य कर रिद्धि सिद्धि के दाता को रिझाया और परशुराम भवन आने के लिए राजी किया।
सामूहिक विवाह की संयोजक एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और विवाह के मुख्य जजमान पंडित केसरी चंद शर्मा की अगुवाई में सवा पांच किलो लड्डू, सवा पांच किलो फल, चांदी की अंगूठी, जनेऊ , पाना और पुष्पहार अर्पित कर गणेश जी की पूजा अर्चना की गई।इस कार्यक्रम में विशेषरूप से संतोष शर्मा, CA सुशील शर्मा, संतोष मिश्रा, कमलेश शर्मा, पूनम शर्मा, कल्पना गौड, संगीता पारीक, प्रियंका शर्मा,सुषमा शर्मा अनुराधा दीक्षित, अन्नू कौर, उषा शर्मा, निर्मला शर्मा, नीलम शर्मा, प्रतिभा, योगेश व्यास, महासभा पदाधिकारी लोकेंद्र शर्मा,गोपाल त्रिपाठी सहित 2 दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.