जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) डिपार्टमेंट आफ एटोमिक एनर्जी व एनपीसीआईएल सेवानिवृत कर्मचारी परिषद उदयपुर ईकाई ने विज्ञान समिति परिसर मे अपना स्नेह मिलन आयोजित किया । 2010 से कार्यरत इस परिषद के मुख्य उद्देश्य बताते हुए महेश पोरवाल ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के त्वरित उपचार के लिए उनके संघ ने शहर के पांच प्रतिष्ठित प्राईवेट अस्पतालों से एम ओ यू किया है । वर्तमान मे 100 से अधिक सदस्यों को आमोद - प्रमोद , भ्रमण के साथ साथ समाजुपयोगी जीवन जीने को उत्प्रेरित किया जाता है ।
कार्यक्रम मे 26 मेंबर परिवार सम्मिलित हुए । मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि ऐक अनूठी पहल के अंतर्गत प्रारंभ में सभी सदस्यों ने जीवन को सदैव दीप्तिमान बनाये रखने के संकल्प के साथ एक-एक दीपक प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों के स्वागत के बाद नए सदस्यों का परिचय हुआ ।
चुटकुले, गीत संगीत, नृत्य में सभी सदस्यों ने भरपूर मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि के के शर्मा ने संघ के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सदस्यों को टाईम बैंक के सदस्य बनने का आग्रह किया । उपाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने अपनी सामयिक कविताओं से सभी को उत्साहित कर दिया।
संचालन एस एस चूंडावत ने किया व संरक्षक जीके तिवारी ने सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया । अंत मे सभी सदस्यों ने सहभागिता से स्वादिष्ट भोजन का रसास्वादन किया व परस्पर नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.