जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं/जयपुर (संस्कार सृजन) उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी करने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मादी के नाम ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि जयपुर जिले के चौमू कस्बे में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेने हेतु क्षेत्र के अनेक लाभार्थियों द्वारा आवेदन किए गए थे। परन्तु एक लम्बा समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन जारी नहीं किया गया है। जिस कारण से महिलाओं और परिवारों को पारंपरिक चूल्हे का उपयोग करने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है।
अतः ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने प्रधानमंत्री से योजना के कार्यान्वयन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ ही लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शीघ्र गैस कनेक्शन जारी करने की मांग की।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.