जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) शहर के जाने माने मिनीएचर आर्टिस्ट चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में लघु पुस्तिका बनाकर दोनों को नमन किया है। चित्तौड़ा ने विश्व जगत में प्रियदर्शिनी के नाम से जानी गई शख्सियत देश की प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयन्ती पर उनके जीवन चरितार्थ लघु पुस्तिका बनाई है और इसमें इंदिराजी के व्यक्तित्व, शिक्षा, राजनैतिक सफर आदि पहलुओं का संग्रहण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की है।
वहीं दूसरी ओर चित्तौड़ा ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली वीर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती पर उनके जीवन चरितार्थ लघु पुस्तिका बनाई है। कलाकार ने इसमें लक्ष्मीबाई के बचपन, व्यक्तित्व, युद्ध संघर्ष आदि पहलुओं पर प्रकाश डालकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.