जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) कायस्थ बंधुओं द्वारा संचालित गोल्डन वॉयस ग्रुप का स्नेह मिलन समारोह जयपुर की एक होटल में आयोजित किया गया। ग्रुप संचालक प्रेम नारायण माथुर ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह संगीत संध्या आयोजित कर मनाया गया |
इस दौरान तुषार घोष, देवेंद्र सिन्हा , विमल माथुर, अनीता माथुर, संध्या सक्सेना, प्रतिभा भटनागर, अंबे माथुर, अरविंद खरे, संजय माथुर,मोहित माथुर, रीता माथुर,दामिनी सक्सेना, नम्रता सक्सेना, भावना माथुर, डॉ .रवि शंकर, कमला माथुर, डीपी माथुर ,अतुल श्रीवास्तव, हंसा श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, सुकेश सिन्हा, मनोज सक्सेना एवं कविता सक्सेना ने सुरीली प्रस्तुतियां दी। इसमें ये रातें ये मौसम, इशारों इशारों में दिल लेने वाले, खुदा भी आसमान से, दिल का भंवर करे पुकार, बिल्ली बोली म्याऊं, पर्दा है पर्दा, मुझको अपने गले लगा लो, आओ हुजूर तुमको, तुम मिले दिल खिले, दीवाने होकर, हमदम मेरे, सुरमई अंखियों में, दमा दम मस्त कलंदर, धीरे-धीरे मचल, प्रकृति के कण, दिल की नजर से, ए दिल मुझे बता दे, ये मेरा दीवानापन, तेरा मेरा प्यार अमर जैसे सदाबहार गीतों ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों द्वारा तंबोला का आनंद उठाया । गौरतलब है कि गोल्डन वाइस ग्रुप लगभग 6 वर्षों से कायस्थ समाज की सुरीली आवाजों को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे संगीतमय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.