जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर शहीद मेजर आलोक माथुर की 55 वी जयंती पर वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम शहीद मेजर आलोक माथुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाडा में स्कूल प्रांगण में किया गया।
सेना के पूर्व नायक उदयवीर सिंह यादव ने भी उपस्थित होकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया।इस मौके पर शहीद आलोक माथुर के पिता कैप्टन आर. एस. माथुर और स्कूल का समस्त स्टाफ और बच्चे भी उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी।
उदयवीर सिंह यादव भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।।उदयवीर सिंह यादव ने स्कूल के बच्चों को मोटीवेट भी किया और उन्हें बताया कि जीवन में कठिनाईयां आती रहती है। लेकिन सकारात्मक सोच के साथ बडी से बडी कठिनाइयों से भी सामना किया जा सकता है और विजय प्राप्त की जा सकती है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.