सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर का 19 सितंबर को राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर में आयोजित होने जा रहे प्रदेश स्तरीय 74वें राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर सूरजपोल स्थित स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मन मोहन स्वर्णकार के नेतृत्व में आयोजित हुई।
स्वर्णकार ने बताया कि इस राज्य परिषद के वार्षिक अधिवेशन की उदयपुर को सात वर्ष बाद मेजबानी करने का सौभाग्य मिल रहा है। जिसमे प्रदेश संगठन के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, स्टेट चीफ कमिश्नर, सहायक कमिश्नर, स्टेट सेक्रेट्री, कोषाध्यक्ष, राज्य संगठन आयुक्त, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त,जिला सचिव, जिला मुख्य आयुक्त, लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि आदि सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण के शामिल होने की संभावना है। व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा संभाली जाने वाली जिम्मेदारियों पर चर्चा की गयी।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि जिला मुख्य आयुक्त महेंद्र कुमार जैन, जिला सचिव हीरालाल व्यास के निर्देशन में उदयपुर तथा सलूंबर जिले के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट्स, सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर्स, रोवर्स रेंजर उपस्थित हुए कार्यों का विभाजन पर आपसी चर्चा करने के बाद आयोजन स्थल का धरातल स्तर का मौका अवलोकन सभी को करवाते हुए जिम्मेदारियों की जिम्मेदारी देते हुए कार्य को परीणीति रुप में लाने तथा सभी को इस आयोजन का अपने आप को महत्व पूर्ण हिस्से की जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने तथा उसकी समीक्षा राज्यअधिकारियों तथा जिला मुख्य आयुक्त स्काउट द्वारा किये जाने की बात कही। जिस पर सभी ने एक जुट होते हुए हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।
पाण्डे ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित जन अधिवेशन में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भामाशाह आदि भी सम्मिलित होंगे जिनका बहुमान किया जायेगा। जिला सचिव हीरालाल व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व के मानचित्र पर अंकित वीर प्रसूता मेवाड़ धरा, झीलों की नगरी उदयपुर में आने वाले सभी मंहगे मेहमानों का मेवाड़ी परंपरानुसार अभिनंदन करना तय है।
जिला कोषाध्यक्ष महक सनाढ्य ने इस आयोजन को भव्य स्वरूप में लाने के लिए सभी के मिले जुले प्रयास की बात रखी। सभी मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ने इसके लिए कमर कसने की बात कही।
अतिथियों का बैंड,कलर पार्टी, गार्ड आफ ओनर से स्वागत स्थानीय विधालयो के बनी टमटोला,कब बुलबुल, स्काउट गाइड करेंगे। कलर पार्टी ओर गार्ड आफ ओनर का जिम्मा द विजन एकेडमी के स्काउटर उमेश पुरोहित और गाइडर शिप्रा चतुर्वेदी संभालेंगे। सीनियर रोवर विशाल गुप्ता, दिव्यांश ब्रिजवानी के नेतृत्व में रोवर्स, रेंजर टीम भी मेहमानों के स्वागत के लिए सभी कोशिश करने के लिए आश्वस्त किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.