सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अरुणा गौड़ ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत राज्यभर से विवाह के इच्छुक युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
विवाह के लिए इच्छुक युवक-युवतियों का परिचय परशुराम विद्याधर नगर, सेक्टर 4, जयपुर में 10 नवंबर 24 को रखा गया है। जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति में लड़के लड़कियों का परिचय करवाया जायेगा और जोड़े बनने पर उनके सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जायेंगे। इन सहमति पत्रों के आधार पर लड़की के खाते में राज्यसरकार की ओर से 21000 रु. जमा करवाए जायेंगे और 14 दिसंबर को बड़े भामाशाहों के सहयोग से सामूहिक विवाह परशुराम भवन में सम्पन्न करवाया जायेगा। विवाह में सभी समाजों के कम से कम 5-5 जोड़े रखने का लक्ष्य है। लड़का या लड़की में से एक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है | इस सामूहिक विवाह के संरक्षक राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा हैं।
0 Comments