सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत किशनपुरा स्थित सैनिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल झोटवाड़ा के धानक्या स्थित शारदा पब्लिक सी. सै.स्कूल में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के 17 वर्षीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण जिला चैंपियन बनी है |
फाइनल मुकाबला सैनिक स्कूल किशनपुरा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय रणजीतपुरा के बीच खेला गया जिसमें सैनिक स्कूल किशनपुरा ने लगातार सीधे सेटों में 25-14, 25-13, 25-13 से फाइनल मैच जीतकर जयपुर जिला चैंपियन बनी |
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हीरानंद कटारिया, राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी कमला पूनियां, झोटवाड़ा सीबीईओ बीना खत्री उपस्थित रहे |
अतिथियों ने सैनिक स्कूल को विजेता ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सैनिक स्कूल की खिलाड़ी खुशी भढ़ारडा रही | जयपुर चैंपियन बनने की खुशी में सभी ग्राम वासियों तथा विद्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है ।
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.