जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलीसर मे प्रधानाचार्य मनोज अटल के सानिध्य में संकल्प पे बैंक टू सोसायटी के द्वारा गरीब परिवार के चयनित छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग,कॉपियां,पेन,ज्योमेट्री बॉक्स स्कूल स्टाफ के अध्यापक गणों द्वारा वितरण किया गया|
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारपोल डोलाकाबास स्कूल में अध्यापकों द्वारा चयनित छात्र-छात्रों को सामग्री वितरण की| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहीद रामकरण मीणा स्कूल स्टाफ द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को सामग्री वितरण की गई|
प्रेरक भामाशाह पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा,अध्यापक रामकिशोर मेला,सरस डेयरी उपाध्यक्ष समाज सेवी बजरंग लाल मीणा आदि उपस्थित रहे प्रधानाचार्य मनोज अटल ने छात्र-छात्राओं,उपस्थित महानुभव को संकल्प पे बैंक टू सोसायटी के बारे में विस्तार से अवगत कराया| चयनित सभी छात्र-छात्राओं को सामग्री के साथ में छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को₹1100 रुपए, कक्षा 6 से 10 तक के चयनित विद्यार्थियों को ₹2100 रुपए, कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थियों को₹2500 रुपए ,कक्षा फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर ,थर्ड ईयर के विद्यार्थियों को 4100 बैंक खातों में जमा करवायें\ यह संस्था विद्यार्थी का पंजीकृत होने पर ग्रेजुएट होने तक छात्रवृत्ति व सामग्री प्रतिवर्ष वितरण करती है|
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.